अमर सैनी
नोएडा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस दौरान एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, लेपटॉप, चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज के पास पुलिस की स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गए हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान सुनील उर्फ मोनू उर्फ नंदकिशोर निवासी लोनी गाजियाबाद और दूसरे की पहचान प्रवीण निवासी सेक्टर 40 नोएडा के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एनसीआर में कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करते हैं। पकड़े गए बदमाश सुनील पर दिल्ली एनसीआर में 30 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं। इसी तरह दूसरे बदमाश परवीन पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।