
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-63 पुलिस ने दोस्ती करने से मना करने पर युवती की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को एसजेएम कट के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यूटयूबर भी है। बीते कई दिन से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के जुमई का इरशाद छिजारसी में रहने वाले अपने जीजा के पास अक्सर आता रहता था। कुछ माह पहले जब वह आया तो उसकी जान पहचान छिजारसी गांव में रहने वाली युवती से हो गई। वह युवती पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने कई बार मना किया, लेकिन इरशाद उसका पीछा करता रहा। कुछ दिन पहले उसने युवती के घर के बाहर उससे छेड़खानी की। काफी प्रयास के बाद भी जब युवती ने दोस्ती नहीं की तो इरशाद ने उसकी फोटो को एडिट कर यूट्यूब पर डाल दिया ताकि उसे बदनाम किया जा सके। युवती को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उसने सारी बात अपनी मां को बताई। युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी थी। बुधवार को जब वह किसी काम से छिजारसी आया तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उसे दबोच लिया गया।