राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Cyber Fraud: नोएडा में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़: तीन गिरफ्तार

Noida Cyber Fraud: नोएडा में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़: तीन गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा सेक्टर-63 थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए कर रहे थे। पुलिस अब इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को एक रैपिडो चालक से सूचना मिली थी। चालक ने बताया कि कुछ युवक उसके खाते में पैसे मंगवाकर डेबिट कार्ड के जरिए निकाल लेते हैं। इससे पहले उसके खाते से 95 हजार रुपए निकाले जा चुके थे और अब 60 हजार रुपए और आए थे। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और सेक्टर-63 स्थित डी पार्क से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वाराणसी के सिसवां गांव निवासी आयुष पांडेय, प्रियांशु श्रीवास्तव और दादरी के चटेड़ा गांव निवासी शिवम के रूप में हुई है। आयुष और प्रियांशु 12वीं तक पढ़े हैं, जबकि शिवम ने 10वीं पास की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लैपटॉप, छह मोबाइल, दो डेबिट कार्ड, 14,500 रुपए नकद और एक कार बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोहल्लों में घूमकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देते और उनका भरोसा जीतते थे। इसके बाद उनके मोबाइल और डेबिट कार्ड से फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर साइबर ठगी की रकम निकालते थे। बदले में युवाओं को केवल 1,000 से 1,500 रुपए दिए जाते थे।

जांच में यह भी सामने आया कि महाराष्ट्र की एक महिला से 8.50 लाख रुपए की ठगी हुई थी, जो विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप से प्राप्त महत्वपूर्ण सबूतों की मदद से पूरे गिरोह को पकड़ने में लगी हुई है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button