
Faridabad Cigarette Heist: बल्लभगढ़ ITC गोदाम से 58,770 डब्बियां सिगरेट चोरी, सात आरोपियों को गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के बल्लभगढ़ में 28/29 दिसंबर 2025 की रात हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ITC लिमिटेड के भूदत्त कॉलोनी स्थित गोदाम से 58,770 डब्बियां सिगरेट चोरी की गई थीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस वारदात में गोदाम के चौकीदार सुशील का मोबाइल छीनकर उसे बंधक बनाकर कमरे में बंद किया गया और चाबियों का इस्तेमाल कर सिगरेट लूटी गई।
पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 17 जनवरी को इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इसके बाद 20 जनवरी को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 21 जनवरी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक, वीरेंद्र, मोहम्मद उमर, राहुल, विनय, मुकेश कुमार और बब्लू शामिल हैं। आरोपियों की उम्र 27 से 47 वर्ष के बीच है। इनमें से कई के खिलाफ पहले भी चोरी और झगड़े के मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने सोनीपत से सिगरेट की डिलीवरी और गोदाम की रैकी कर चोरी की योजना बनाई थी।
वारदात में मुख्य षड्यंत्रकारी राकेश और उमर ने गोदाम को निशाना बनाया। राकेश, उमर और दीपक ने चोरी की गाड़ी (छोटा हाथी) लेकर गोदाम में प्रवेश किया, चौकीदार को बंधक बनाया और सिगरेट लूट कर बाटा चौक पर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दी। आरोपी मोहम्मद उमर ने सिगरेट के 14 कार्टून बब्लू को दिए, जो फिर मुकेश को बेचते थे। मुकेश गाजियाबाद में सिगरेट और पान-गुटखा की होलसेल की दुकान चलाता है।
पुलिस ने बरामद की गई संपत्ति में 6,000 डब्बियां सिगरेट, 5,40,000/- रुपये नगद और राहुल से 25,000 रुपये शामिल हैं। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी राकेश अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।
इस कार्रवाई से पुलिस ने बल्लभगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भेजा है कि चोरी और अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।





