
कारों से बैटरी चोरी कर बाजार में बेचने वाले चोर को आनंद विहार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला अंतगर्त इलाकों में कारों से बैटरी चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है. इस कड़ी में आनंद विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो कारों से बैटरी चोरी कर उनको बाजार में बेच दिया करता था. पुलिस स्टाफ ने इस चोर को क्रॉस रिवर मॉल, सीबीडी ग्राउंड के पास से धरदबोचा है. इसकी पहचान अंकित मिश्रा, जेजे कैंप, आनंद विहार के रूप में की गई.
उसके खिलाफ पहले से 5 मामलों में संलिप्तताएं पायी गई
आरोपी नशे का आदी है. वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम करता था. उसके खिलाफ पहले से 5 मामलों में संलिप्तताएं पायी गई हैं. पुलिस ने कार बैटरी और सफेद रंग का स्टड हेलमेट बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने आनंद विहार थाने में दर्ज अलग-अलग 4 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.