उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में 18 से 20 तक बिकेंगे ग्रीन पटाखे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -नोएडा , ग्रेटरनोएडा पांच स्थान किए चिह्नित, 8 दिन होगी प्रदूषण की मानिटरिंग
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा ग्रेटर नोएडा में दीवाली पर हरित पटाखे बेचे के लिए तीनों जोन के डीसीपी दुकानों को अस्थायी लाइसेंस जारी कर रहे है। ये लाइसेंस 18 ये 20 अक्टूबर तक है। पटाखे जहां बेचे जाएंगे उनके स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है।
नोएडा जोन में यहां बिकेंगे पटाखा
रामलीला मैदान, सेक्टर-62, नोएडा।
रामलीला मैदान, सेक्टर-46, नोएडा।
सेन्ट्रल नोएडा जोन
गढ़ी गोल चक्कर के पास, कबड्डी ग्राउंड, थाना फेस-3, सेन्ट्रल नोएडा।
ग्रेटर नोएडा जोन
रामलीला मैदान, ग्राम ऐच्छर, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा।
अग्रसेन इन्टर कॉलेज का मैदान, कस्बा व थाना दादरी, ग्रेटर नोएडा।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। सिर्फ ग्रीन पटाखे की बेचने के लिए स्थानों को चिह्नित किया गया है। जिनको लाइसेंस मिलेगा उनको ही अनुमति होगी। सभी बिक्री स्थलों पर अग्निशमन की व्यवस्था होगी। ग्रीन पटाखों की चेकिंग के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है।
8 दिन होगी मॉनिटरिंग
प्रदूषण की जांच दीपावली से आठ दिन पहले और आठ दिन बाद प्रदूषण की मानिटरिंग की जाती है। इस बार की मॉनिटरिंग 13 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चल रही है। इस बार ग्रीन पटाखों से होने से वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण दोनों का जांच की जाएगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी कर ली है।





