Sarai Rohilla police raid: दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त गिरफ्तार

Sarai Rohilla police raid: दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला की टीम ने अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें अलिगढ़ में चलायी जा रही अवैध फैक्ट्री से जुड़े सम्बन्ध में मथुरा निवासी शिव चरण को 11 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध हथियार तथा कच्चा माल बरामद हुआ है।
इस अभियान का नेतृत्व एसआई कुलदीप, हेड कांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव, हेड कांस्टेबल रामबाबू, हेड कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल रिंकू ने किया, जबकि विकास राणा SHО/सराय रोहिल्ला और अनिल शर्मा एसीपी/सब डिवीजन सराय रोहिल्ला इस कार्रवाई में समन्वय कर रहे थे। मामले में थाना सराय रोहिल्ला में FIR संख्या 525/2025 यू/एस 109(1) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। अभियुक्त हनवीर के बताने पर और सीडीआर, स्थान व क्षेत्रीय खुफिया जानकारी के गहन विश्लेषण के बाद टीम मथुरा के गाँव अनेरदा गढ़ी तक पहुँची जहां फैक्ट्री यमुना नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थित थी और टीम ने साहस व दृढ़ निश्चय का परिचय देते हुए पानी भरे खेतों में लगभग 3 किलोमीटर का कटकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल तक पहुँचना संभव किया।
घटनास्थल अंधकार और संचार बाधित हालातों में था क्योंकि पानी के कारण मोबाइल उपकरण भी बंद हो गए थे, फिर भी टीम ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर छानबीन की और अवैध हथियार, कच्चा माल व निर्माण संबंधी मशीनरी व उपकरण बरामद किए। अभियुक्त ने वापसी के समय भागने का प्रयास किया पर टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे पानी में रोक लिया और सम्पूर्ण जप्त माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी में 14 देसी पिस्तौल, एक मस्कट गन, 350 से अधिक देसी पिस्तौल बनाने का कच्चा माल, 50 बैरल, 28 छोटे बैरल पाइप, लकड़ी के हैंडल तथा अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त मशीनरी व उपकरण जैसे एक ग्राइंडर, एक प्लायर, तीन ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन और एक आरी प्रमुख हैं। मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस ने मामले की तह तक जाकर इस नेटवर्क के अन्य हिस्सों व आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।
स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने कहा है कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और जिन लोगों का इस गिरोह से संबंध पाया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही बरामद माल की सुरक्षित जांच एवं विश्लेषण के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि इलाके में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजरें बरकरार रखी जाएंगी।