उत्तर प्रदेश, नोएडा: हरियाणा हेल्थ टीम ने नोएडा में पकड़ा जेंडर जांच केंद्र
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया, सेक्टर-37 में चल रहा था क्लिनिक

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।हरियाणा पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोएडा में छापा मारकर जेंडर जांच करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें दो महिलाएं शामिल है। यहां स्थानीय थाने में शिकायत दी जा रही है।
डॉक्टर ललित कुंडू पीएनडीटी नोडल पानीपत ने बताया कि उनको काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि नोएडा के सेक्टर-37 लाल मार्किट में डॉक्टर राजश्री जसूजा क्लिनिक पर भ्रूण लिंग की जांच की जा रही है। जानकारी को पुख्ता करने के लिए उनकी पूरी टीम ने प्लान बनाया। और एक ग्राहक बनाकर बातचीत शुरू की। जांच के लिए 25 हजार रुपए तय किए गए। जिसमें 5 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवाए गए और बाकी कैश देने की बात की।
शुक्रवार को पानीपत से डॉक्टरों की टीम नोएडा पहुंची। पहले उन्होंने अपने द्वारा तैयार किए गए कस्टमर को अंदर भेज। पैसे दिए और जांच शुरू होते ही टीम अंदर पहुंच गई। जिसके बाद नोट को वेरिफाइ किया गया। ये वहीं नोट मिले जो पानीपत सीएमओ की ओर से वेरिफाइ किए गए थे। मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसकी जानकारी गौतमबुद्ध नगर सीएमओ को दे दी गई है। लोकल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई