30 को नोएडा आएंगे सीएम योगी
- प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों से करेंगे बातचीत, 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन
अमर सैनी
नोएडा। दूसरे चरण के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के बीच में ही 30 मार्च को ग्रेटरनोएडा के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में लोकसभा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे। कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा। यहां शिक्षक, वकील , डॉक्टर , इंजीनियर और पत्रकारों से बातचीत करेंगे। 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
ये जानकारी भाजपा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की एक बैठक के बाद जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियां पूरी का जा रही है। आने वाले लोगों से किन किन विषयों पर बातचीत होगी इसे अभी नहीं खोला गया है। आगामी दो दिनों तक बूथ पर टिफिन मीटिंग की जाएगी। जिसमें चुनावों को लेकर रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य बूथ को मजबूत करना है। बता दे गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। यहां सपा और कांग्रेस गठबंधन से राहुल अवाना और बसपा से राजेंद्र सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है।