राज्यउत्तर प्रदेश

Bulandshahr: बुलंदशहर में मिलावटी पनीर खाने से 181 बाराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Bulandshahr: बुलंदशहर में मिलावटी पनीर खाने से 181 बाराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

यूपी के बुलंदशहर में शादी समारोह के दौरान मिलावटी पनीर की सब्जी खाने से 181 बारातियों की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों की जांच कर रही है। 21 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि चार को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। सीएमओ अंजू अग्रवाल खुद गांव में मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ी से चांसी रसूलपुर बारात गई थी। समारोह में बारातियों ने पनीर सहित विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया और रात में ही लौट आए। लौटते ही कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें उल्टियां होने लगीं और पेट दर्द की शिकायतें बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे 181 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अधिकांश को छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया। सीएमओ ने बताया कि 18 डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और नर्सों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। 21 लोग अब भी भर्ती हैं और चार को रेफर किया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। शादी समारोह में परोसे गए पनीर के व्यंजन मिलावटी होने का संदेह है। फूड सेफ्टी विभाग ने पहले भी बुलंदशहर में मिलावटी पनीर और मसालों की सप्लाई के कई मामले उजागर किए हैं। आशंका है कि इस शादी में भी मिलावटी पनीर का इस्तेमाल हुआ, जिससे बारातियों की तबीयत खराब हुई। जिला फूड सेफ्टी अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जांच के लिए टीम भेजी गई है। फूड सैंपल लिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

 

Related Articles

Back to top button