Agra Crime: आगरा में ऑटो लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Agra Crime: आगरा में ऑटो लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा में पुलिस ने सवारियों को ऑटो में बिठाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी रॉकी को पकड़ लिया। थाना खंदौली क्षेत्र में ऑटो चालक ने एक महिला और पुरुष के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बदमाशों ने रामबाग से ऑटो में महिला और पुरुष को बिठाया और आगे जाकर एकांत स्थान पर चाकू और पेचकस की नोंक पर रुपए और आभूषण लूट लिए। थाना खंदौली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही इस शातिर गैंग के सदस्य रॉकी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी रॉकी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 इलेक्ट्रिक टैम्पू, 1 तमंचा, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, 315 बोर का तमंचा, 2,000 रुपए, 1 सोने की चैन और 1 सोने की अंगूठी बरामद की।