गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने ली शपथ
अमर सैनी
गाजियाबाद। 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण कर लिया। लेकिन इस दौरान कई नाटकीय घटनाक्रम भी देखने को मिले। शपथ ग्रहण समारोह में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने जबरदस्त नारेबाजी की। इस बीच इन सांसदों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग की हो रही है।
मंगलवार को गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने जैसे ही वे शपथ लेने पहुंचे, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने शोरगुल के बीच शपथ ली। बाद में उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेताओं की याद आई। उन्होंने उनके नाम लिए। अतुल गर्ग ने अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद जैसे ही वे जाने लगे, विपक्षी सांसदों ने उन्हें टोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद अतुल गर्ग फिर वापस आए और एक और नारा लगाया, डॉक्टर हेडगेवार जिंदाबाद… इतना ही नहीं, नारेबाजी के बीच वो साइन करना भी भूल गए। हालांकि बाद में जब उन्हें याद आया तो वो वापस आए और साइन कर दिए। इस बीच विपक्ष के सांसद लगातार उन्हें टारगेट कर नारेबाजी करते रहे।