Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी ने महिला से परेशान होकर की हत्या, मृतका प्रेमी इरशाद पर बनाती थी दबाव और करती थी ब्लैकमेल

नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ी के जंगल में शमशान घाट के...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ी के जंगल में शमशान घाट के पास मंगलवार को मिले महिला के शव की शिनाख्त पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने महिला से परेशान होकर उसकी हत्या की थी। महिला आए दिन रुपए की मांग को लेकर झगड़ा करती थी, जिससे वह काफी परेशान था।

क्या है पूरा मामला

जिले के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह शमशान घाट के पास जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। फॉरेंसिक टीम ने भी कुछ साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर पाना बेहद मुश्किल था, मगर टीम लगातार क्षेत्र के लोगों से जानकारी जुटाना में लगी हुई थी। मगर पुलिस की मेहनत रंग लाई और इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया।

ऐसे हुई थी मुलाकात

पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर इरशाद नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछता शुरू कर दी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इरशाद द्वारा बताया कि मैं पेशे से टाईल-पत्थर लगाने का मिस्त्री हूँ और मेरी करीब डेढ साल पहले अंजू से दोस्ती हुई थी। उसके पति की करीब 4 साल पहले मृत्यु हो चुकी है, वह आसपास के घरो में साफ सफाई, बर्तन धोने का काम करती थी। मेरी अंजू से अक्सर फोन पर बाते होती रहती थी तथा हम दोनो एक दूसरे से मिलते भी रहते थे। हम दोनो के कई बार आपसी सहमति से सम्बन्ध भी बने थे।

आरोपी को देती थी धमकी

उन्होंने बताया कि उसने ये बताया मैं अंजू को खर्चे के लिए काफी रूपये पैसे देता था, जिससे वह अपना खर्चा चलाती थी। मैं अपनी कमाई का अधिकतर पैसा अंजू के ऊपर खर्च करता था। पिछले लगभग 7-8 माह से अंजू का व्यवहार काफी बदल गया था। वह हर समय पैसो की मांग करती थी और भला-बुरा कहने लगी थी। अपने कमाए हुए रूपयो में से अपने घर पर भी रूपये नही दे पा रहा था। लेकिन अंजू की मांग पर उसे देता था, उसके बावजूद भी वह उसके साथ ठीक व्यवहार नही करती थी। उसने कई बार आरोपी के साथ हाथापाई की लेकिन वह फिर भी सब कुछ सहता रहा। वह हर समय आरोपी को फोन कर रूपये मांगती थी और धमकाती थी कि या तो पैसे दे नही तो फिर तमाशा बनाकर तुझे जेल भिजवा दूंगी।

ऐसे बनाई हत्या की योजना

एएसपी ने बताया कि आरोपी मैं बताया वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो चुका था। इसलिए 14 अप्रैल की दोपहर अपने घर से एक गन्ना छीलने की दराती और एक रसोई का चाकू अपनी मोटरसाईकिल मे रखकर रामपुर रोड की तरफ रैबन फैक्ट्री से सामने पडे कूडे के मैदान के पास शिवगढी के शमशान घाट के पास ले गया। जहां पर वह अक्सर दोनो पहले भी एक दो बार जाकर मिलते जुलते थे तथा बातचीत करते थे। वहां पर आरोपी पहले चाकू से फिर गन्ना छीलने वाली दरांती से हमला कर अंजू की हत्या कर दी और खींचकर कूड़े के ढेर के पास डाल दिया। इस दौरान आरोपी ने दरांती और अंजू का मोबाइल नाले में फेंक दिए थे।

Related Articles

Back to top button