
करनाल के नेवी अफसर Vinay Narwal की शादी के छह दिन बाद पहलगाम में हनीमून के दौरान आतंकी हमले में मौत हो गई। पत्नी हिमानी के सामने हुआ यह दर्दनाक हादसा पूरे देश को झकझोर गया।
Vinay Narwal की शहादत: छह दिन पहले हुई थी शादी, हनीमून पर हुआ सबसे बड़ा हादसा
नई नवेली दुल्हन से छिना सुहाग
हरियाणा के करनाल निवासी इंडियन नेवी अफसर Vinay Narwalकी शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उनकी शादी को केवल छह दिन हुए थे। पत्नी हिमानी के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि एक आतंकी हमले ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी।
हनीमून पर गए थे पहलगाम
Vinay Narwal और उनकी पत्नी हिमानी हनीमून मनाने के लिए कश्मीर के पहलगाम गए थे। बैसरन घाटी में टहलते समय उन पर आतंकियों ने हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विनय को छाती, गले और बाजू पर गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वायरल हुई आखिरी तस्वीर
सोशल मीडिया पर Vinay Narwalऔर हिमानी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों खुश नज़र आ रहे हैं। अब यही तस्वीरें इस हमले की सबसे मार्मिक प्रतीक बन चुकी हैं।
गांव में मातम का माहौल
करनाल के सेक्टर 7 और गांव भुसली में गहरा शोक व्याप्त है। विनय के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि 13 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और 16 अप्रैल को रिसेप्शन रखा गया था। 21 अप्रैल को वे कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।
पत्नी हिमानी का बयान
Vinay Narwal की पत्नी हिमानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बताती हैं कि जब हमला हुआ, विनय भेलपुरी खा रहे थे। आतंकियों को लगा कि वे मुस्लिम नहीं हैं, इसलिए उन्हें गोली मार दी गई। यह बयान सुनकर हर कोई भावुक हो उठा है।
27 लोगों की मौत की पुष्टि
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें ज्यादातर पर्यटक थे। लश्कर-ए-तैयबा के संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया।
हरियाणा सरकार का बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हमारे सैलानियों पर जो कायराना हमला हुआ है, वह बेहद दुखद और निंदनीय है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”