पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने दो आटो-लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम गाजीपुर सब्जी मंडी रोड से दो आटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की स्कूटी बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी .इस दौरान ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी जाने वाली रोड पर पुलिस की टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया . पुलिस की टीम को देखकर स्कूटी सवार भागने लगा. पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा कर उसे पकड़ कर जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद स्कूटी को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा गिरफ्तार कर लिया गया.