उत्तर प्रदेश : युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में ख्याल जहरीला पदार्थ, महिला से प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाने के आरोप में मारपीट

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर में नगर मुख्य बाजार निवासी युवक रिंकू (करीब 27 वर्ष) ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक प्रेमिका के घर पहुंच गया। तबीयत बिगड़ने पर महिला ने युवक को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया। हापुड़ सीएचसी में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रिंकू का नगर निवासी एक महिला के साथ पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति से विवाद के कारण महिला अलग रह रही है। परिजनों के दबाव के कारण महिला ने करीब पांच साल पहले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी कारण युवक को उसके परिजनों ने बेदखल भी कर दिया था।
गुरुवार को रिंकू महिला के घर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद वह बेहोश होकर गिर गए। उनके मुंह से झाग निकलते देख आसपास के लोग भी घबरा गए। महिला तुरंत ही उन्हें लेकर हापुड़ के निजी अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सीएचसी भेज दिया। सीएचसी में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
रिंकू की मौत की सूचना पर उनके परिजन भी हापुड़ सीएचसी पहुंच गए। जहां पर उनकी प्रेमिका महिला को देखकर वह भड़क गए। जिन्होंने महिला पर युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं, सीएचसी में ही चप्पलों से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गढ़ सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। लेकिन, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।





