राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बाइक टकराने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, बाइक और कार सवार युवकों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घुसे

Hapur News : हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर बाइक और कर टकराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान कार सवार और बाइक सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं मारपीट की वीडियो भी सामने आया है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह अंबेडकर चौक पर बाइक और कार की मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद कार सवार आग बबूला हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और जमकर लात-घुसे चले। वीडियो में मारपीट के दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद नजर आया, मगर उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि वहां से चला गया। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब वायरल हुआ है।

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है। मौके पर जाकर जांच की गई तो वहां कोई मौजूद नहीं मिला है। वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के लोगों की पहचान कराई जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button