प्लॉट बेचने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर से ठगी
प्लॉट बेचने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर से ठगी
अमर सैनी
नोएडा। प्रॉपर्टी डीलर से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि प्लॉट बेचने के बहाने उससे 31 लाख रुपये ठग लिए गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल 2022 को महिपाल अपने दो साथियों सुखपाल और यतेंद्र के साथ उसके ऑफिस आया। उन्होंने कहा कि सुखपाल और यतेंद्र के पास 2010 वर्ग मीटर का आबादी वाला प्लॉट है। वे प्लॉट बेचना चाहते हैं। पीड़ित के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच प्लॉट का सौदा तीन करोड़ 45 लाख 72 हजार रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने बयान के तौर पर आरोपी पक्ष को 31 लाख रुपये दे दिए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बेचने का फर्जी और जाली एग्रीमेंट तैयार कर लिया और पैसे लेने के बावजूद प्लॉट उसके नाम ट्रांसफर नहीं किया। आरोपी पक्ष ने इस प्लॉट को एक फर्म के मालिक के नाम ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के बार-बार कहने के बावजूद भी आरोपी पक्ष ने प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं की। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी महिपाल और दो सगे भाइयों सुखपाल और यतेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।