उत्तर प्रदेश : हापुड़ में किशोरी का अपहरण, पिता को मौत के घाट उतारने की धमकी

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक शादी समारोह से घर लौट रही सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की किशोेरी का एक आरोपित ने अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी पर किशोरी के पिता ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की। आरोप है कि मगर, किशोरी का पता बताने के बजाए आरोपियों ने पिता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 22 नवंबर को उसकी 16 वर्षीय पुत्री शादी समारोह में शरीक होने के लिए हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एमडी पैलेस में गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। देर रात तक पुत्री घर नहीं लौटी तो पीड़ित व उसके स्वजन ने तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पता चला कि गांव फरीदपुर गुसाई का सुमित उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है।
मामले की जानकारी पर पीड़ित सुमित के घर पहुंचा और उसके स्वजन से पुत्री के बारे में जानकारी की। इससे गुस्सा सुमित के पिता रविंद्र गिरी, मां और भाई ने गाली-गलौज कर दी। आरोपियों ने पीड़ित को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आआरोपी व किशोरी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





