राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जिले में तैनात दस निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव

Hapur News : एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जिले में तैनात दस निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत थाना प्रभारी धौलाना निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को कोतवाली हापुड़ नगर का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा निरीक्षक नीरज कुमार को प्रभारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर से थाना धौलाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर और वाचक एसपी निरीक्षक धीरज मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना बहादुरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर मुनीष प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़ और निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रभारी अपराध शाखा तैनात किया गया है। निरीक्षक श्यौपाल सिंह को प्रभारी जनपदीय न्यायालय सुरक्षा से वाचक एसपी और निरीक्षक मनीष चौहान को पीआरओ एसपी से प्रभारी निरीक्षक थाना हाफिजपुर बनाया गया है।

इसके अलावा निरीक्षक शाहनजर को पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा और निरीक्षक महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़ से प्रभारी निरीक्षक थाना सिंभावली भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button