उत्तर प्रदेश : संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंचे, आगामी एजेंडों पर होगा महामंथन

Mathura News : मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत का सात दिवसीय प्रवास शुरू हो गया है। वे वृंदावन के केशव धाम में आयोजित होने वाली संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में संघ के सह-सरकार्यवाह सहित देश भर के लगभग 50 वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
मोहन भागवत 4 जनवरी से 10 जनवरी तक वृंदावन में रहेंगे और इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिनमें अक्षयपात्र संस्था का विशेष कार्यक्रम और सुदामा कुटी के शताब्दी समारोह शामिल हैं।
उनके प्रवास के दौरान मथुरा में बड़े राजनीतिक जमावड़े की संभावना है, और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां मुस्तैद हैं। सुरक्षा को देखते हुए मथुरा-वृंदावन मार्ग और केशव धाम के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एलआईयू (LIU) और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। केशव धाम परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि सात दिवसीय बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।





