उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रोटरी क्लब और मैक्स पटपड़गंज हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Hapur News : रेलवे रोड स्थित बंसल पैथोलॉजी सेंटर पर रोटरी क्लब डायमंड और मैक्स पटपड़गंज हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 155 मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें उचित उपचार एवं सलाह प्रदान की गई।
शिविर की विशेषताएं
शिविर में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। इनमें कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मनोज तायल, हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा झा और जनरल फिजिशियन डॉ. सौमिल जैन शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने मरीजों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
कैंसर की रोकथाम पर जोर
रोटरी सभा में डॉ. तायल और डॉ. झा ने कैंसर की रोकथाम और समय पर निदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और निदान से कैंसर का प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है।
नई पहल की घोषणा
रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूनम करनवाल और सचिव शिखा बंसल ने नई पहल की घोषणा की। क्लब जल्द ही किशोर बालिकाओं के लिए एनीमिया जांच अभियान शुरू करेगा। साथ ही थैलेसीमिया रोगियों की स्क्रीनिंग और उपचार की व्यवस्था भी करेगा।
कार्यक्रम में योगदान
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें डॉ. पायल गुप्ता, तनु शर्मा, सुधिक्षा गुप्ता, रचना जिंदल और नीरू अग्रवाल प्रमुख थे। क्लब की सचिव ने डॉ. विक्रांत बंसल, मनोज करनवाल, विवेक शर्मा, राजीव जिंदल, दीपक अग्रवाल और विपिन गुप्ता का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया।