उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा, ट्रक की की चपेट में आने से युवक की मौत

Hapur News : जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जनपद बुलंदशहर निवासी गगन त्यागी (करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जनपद अमरोहा के गजरौला में एक निजी बैंक में काम करते थे।
हादसे की जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गगन त्यागी शुक्रवार सुबह बाइक से बैंक जा रहे थे। जब वह ब्रजघाट क्षेत्र में गांव बलवापुर के निकट पहुंचे, तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के पास मिले दस्तावेज से उनकी शिनाख्त हुई।
पुलिस कार्रवाई
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक कंडक्टर को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
परिजनों में शोक
मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।





