राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, रेलवे यार्ड में बेपटरी हुआ इंजन

Hapur News : हापुड़ रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रेल इंजन बेपटरी हो गया। यह इंजन रेल पटरियों को दुरुस्त करने के लिए स्लीपर लेकर मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन की ओर जा रहा था। घटना के दौरान इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

तुरंत हुई कार्रवाई

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया। सौभाग्यवश, इस घटना का रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। मुरादाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शुमार हापुड़ जंक्शन पर यह हादसा तब हुआ, जब इंजन यार्ड में पटरी लेकर जा रहा था।

जांच हुई शुरू

इंजन चालक ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इंजीनियरों और कर्मचारियों की काफी मेहनत से इंजन का पहिया दोबारा पटरी पर रखा गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर इंजन को पटरी पर वापस रखवा दिया। इस कारण मुख्य लाइन पर रेल संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हुआ है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button