राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में पुलिस मुठभेड़, 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Mathura News (सौरभ) : मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार (18 अक्टूबर 2025) की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोविंद (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस और अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस के रूप में हुई है।

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी।

Related Articles

Back to top button