NationalNoidaखेल

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 का समापन, 10 राज्यों की टीमें हुई शामिल

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 का समापन, 10 राज्यों की टीमें हुई शामिल

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा का आसमान बुधवार से लेकर शुक्रवार तक पतंगों के जरिये रंगों और उत्साह से भरा रहा। तीन दिवसीय नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 का शुक्रवार को शानदार तरीके से समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, और नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री शामिल हुए।

तीन दिन तक चले कार्यक्रम में 1,000 से अधिक स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमें स्फीयर इंटरनेशनल स्कूल, जिन्होंने पतंग उड़ाने के अपने कौशल का प्रदर्शन किया और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का उत्साहवर्धन हुआ। पतंगबाजी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दस राज्यों के क्लब और पतंगबाज शामिल हुए। जिससे प्रतियोगिता में लोगों को एक से बढ़कर एक पतंग देखने को मिली, वहीं पतंगबाजों का हुनर भी लोगों के दिल को छू गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने पुरस्कृत किया। नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 के मुख्य आकर्षण में समग्र चैम्पियनशिप टीम ओडिशा के काइट माइन रहे। रिंग काइट चैंपियन श्रेणी में केरल और लक्षद्वीप की टीम विजेता रही। इसमें वन इंडिया काइट टीम केरल का प्रदर्शन बेहरीन रहा। भारतीय पारंपरिक ट्रेन पतंग चैंपियन राजस्थान का लेक सिटी काइट क्लब रहा। स्पोर्ट्स काइट चैंपियन का खिताब गुजरात के आनंद काइट क्लब को मिला। शो काइट चैंपियन श्रेणी में कर्नाटक की टीम काइट क्लिनिक क्लब, बैंगलोर विजेता रही।

दर्शकों और पतंगबाजों के लिए बड़ा मंच
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डाॅ लोकेश एम ने इस मौके पर कहा कि नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 कला, संस्कृति और कौशल का एक रंगारंग उत्सव था। जिसमें देश भर से पतंग के शौकीन और कलाकार एक साथ आए। इस कार्यक्रम ने पतंग उड़ाने की कला को खूबसूरती से उजागर किया और प्रतिभागियों के बीच एकता और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा दिया। नोएडा में हुए इस आयोजन के जरिये जहां पतंगबाजों को मंच मिला, वहीं दर्शकों को रोमांच की अनुभूति भी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button