उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर 122 में महिला को कोबरा ने डसा, आईसीयू में भर्ती

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर 122 में महिला को कोबरा ने डसा, आईसीयू में भर्ती

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर 122 में मंगलवार को एक महिला को कोबरा सांप ने काट लिया। परिजनों व सेक्टर निवासियों ने महिला को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में इलाज चल रहा है। निवासियों का आरोप है कि सेक्टर के अंदर पड़े खाली प्लॉट निवासियों की जान की आफत बन गए हैं। यहां पर सांप और अन्य कीड़े-मकोड़े निकलते रहते हैं।
सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर निवासी 50 वर्षीय सुजाता कुमार को सांप ने काट लिया। शाम के समय सुजाता अपने घर में थीं और उसी समय एक सांप उनके घर में आ गया और सांप ने पैर में काट लिया। सुजाता के घर के पास में ही एक खाली प्लॉट है और उस प्लॉट में बड़ी बड़ी झाड़ियां हैं। संभवत: यह सांप वहीं से आया है। आनन फानन में सुजाता को कैलाश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। अभी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर 122 में लगभग 100 प्लॉट आधे अधूरे निर्माण वाले हैं। इसमें करीब 40 प्लॉट खाली पड़े हैं, जिनमें जहरीले कीड़े, नेवले और सांप पनप रहे हैं। पिछले दिनों बारिश के दौरान यहां पर रोजाना सांप निकलने की घटनाएं होती थीं। हर बार प्राधिकरण से शिकायत की जाती थी लेकिन कार्रवाई कोई नहीं होती। इन खाली प्लॉट्स के मालिकों की जानकारी आरडब्ल्यूए के पास उपलब्ध नहीं है, जिससे नियमित सफाई व निगरानी मुश्किल हो गई है। हमारी नोएडा प्राधिकरण से मांग है कि सेक्टर 122 के सभी खाली प्लॉट्स की तत्काल सफाई व फॉगिंग कराई जाए। ऐसे प्लॉट्स के मालिकों की जानकारी सार्वजनिक की जाए या नोटिस जारी किया जाएं। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए नियमित सफाई एवं मॉनिटरिंग तंत्र सुनिश्चित किया जाए।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button