राज्यहरियाणा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ऑनलाईन शिक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ऑनलाईन शिक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला

ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा: प्रौद्योगिकी का न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करना विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यक्रम का किया आयोजन

पंचकूला, 1 फरवरी – श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला एवं राजकीय महाविद्यालय बरवाला के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा: प्रौद्योगिकी का न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करना विषय पर द्विदिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के उद्‌घाटन सत्र में श्री केके अग्निहोत्री, सलाहकार, उच्चतर शिक्षा परिषद् हरियाणा, पंचकूला बतौर मुख्यातिथि रहें। कार्यक्रम का उद्‌घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्यातिथि ने अपने उद्‌बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ऑनलाईन शिक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए समावेशी शिक्षा हेतु ऑनलाईन शिक्षण को महत्वपूर्ण कदम बताया। इस द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में NIIITR, चण्डीगढ़ से संसाधक के रुप में प्रो. पीके तुलसी, प्रो. सुनील दत्त एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के दूरस्थ एवं ऑनलाईन शिक्षण केन्द्र की निर्देशिका प्रो. मञ्जुला चौधरी संसाधक एवं समापन सत्र के मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संसाधक के रूप में प्रो. पीके तुलसी द्वारा ऑनलाईन पाठ्‌यक्रमों के निर्माण प्रक्रिया, उद्देश्य, समस्या व समाधान, मूल्यांकनादि पर विशद व्याख्यान दिया गया एवं प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। संसाधक प्रो. सुनील दत्त ने कक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के मानस निर्माण पर विभिन्न उदाहरणों सहित विशद व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के अन्तिम सत्र के संसाधक एवं समापन सत्र के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ व ऑनलाईन शिक्षण केन्द्र की निदेशिका प्रो. मञ्जुला चौधरी ने शिरकत की । समापन सत्र का प्रारम्भ दीप्रज्ज्वलन से हुआ एवं मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ व श्रीफल से स्वागत किया गया । मुख्यातिथि ने अपने उद्‌बोधन में ऑनलाईन शिक्षण की आवश्यक्ता, उद्देश्य, समस्या-समाधान, भविष्य की योजना आदि पर विशेष प्रकाश डालते हुए ऑनलाईन शिक्षण को भविष्य के लिए परमावश्यक माना। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये एवं मुख्यातिथि को हरित पादप एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता एवं राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्राचार्य प्रो. हेमन्त वर्मा संरक्षक के रूप में रहे। इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका डॉ. निशा राज एवं समन्वयक की भूमिका डॉ. सुनील कुमार ने निर्वहण की। मंच संचालन डॉ. राजबीर व श्री नीरज द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय महिला महा‌विद्यालय, सेक्टर-14 की प्राचार्य डॉ. रिचा सेतिया व श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला से डॉ. जितेन्द्र, डॉ. कमलेश, डॉ. डेजी रानी, डॉ. सारिका, सुश्री यामिनी, डॉ. पुष्पा, प्रतिभागी एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
[9:55 pm, 1/2/2025] +91 97295 62407: बजट किसान, कामगार, छोटे व्यापारी, युवा और आम आदमी विरोधी: अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़, 1 फरवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए बजट को किसान, कामगार, छोटे व्यापारी, युवा और आम आदमी विरोधी बताते हुए कहा कि आज जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद वर्ग हैं उनकी पूर्णतया अनदेखी की गई है। इस बजट में न तो आम आदमी के लिए महंगाई दूर करने की, न ही युवाओं के लिए बेरोजगारी दूर करने की और न ही किसानों को उसकी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की कोई योजना बनाई गई है। वहीं हरियाणा प्रदेश की भी पूरी तरह से अनदेखी की गई है।

हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है और कोविड जैसी महामारी के दौरान भी जब सभी उद्योग भारी घाटे में चले गए थे तब भी कृषि छेत्र ऐसा था जिसने देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा था। लेकिन बजट में कृषि और उस पर आधारित किसान को राहत देने के बजाय उन्हे बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है। किसानों के लिए उर्वरक खाद सब्सिडी 119000 करोड़ रूपए थी जिसे घटाकर 118900 लाख करोड़ कर दिया है, खाद्य सब्सिडी का बजट जो 205250 करोड़ था उसे घटाकर 203420 करोड़ रूपए कर दिया है वहीं धनाढ्य लोगों और बड़े उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोलियम सब्सिडी को 11925 करोड़ से बढ़ाकर 12100 करोड़ रूपए कर दिया है। रोजगार गारंटी कार्यक्रम का बजट जो 2025-26 में 86000 करोड़ रूपए था जिसे प्रदेश और देश के युवा जो बेरोजगारी की जबरदस्त मार झेल रहे हैं उन्हें मध्यनजर रखते हुए बढ़ाना चाहिए था लेकिन उसे 86000 करोड़ रूपए ही रखा गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को जो बजट इस साल 205250 करोड़ रूपए था उसे भी घटाकर 203000 करोड़ रूपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का जो बजट इस साल 2200 करोड़ रूपए था उसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

वहीं इस साल जिन महत्वपूर्ण मदों का जो बजट रखा गया था उसे भी पूरा खर्च नहीं किया गया जैसे कृषि और संबद्ध छेत्र का का बजट 151851 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था लेकिन उसका सिर्फ 140859 करोड़ रूपए ही खर्च किया गया जबकि बड़े उद्योगों के लिए जो 47559 करोड़ रूपए बजट तय किया गया था उसको बढ़ाकर 56502 करोड़ रूपए खर्च किया गया। शिक्षा पर जो 125638 करोड़ रूपए बजट तय किया गया था उसका सिर्फ 114054 करोड़ रूपए खर्च किया गया। स्वास्थ्य पर जो 89287 करोड़ रूपए बजट था उसका 88032 करोड़ रूपए खर्च किया गया। ग्रामीण विकास का बजट 265808 करोड़ रूपए था उसका सिर्फ 190675 करोड़ रूपए खर्च किया गया। सामाजिक कल्याण का बजट 56501 करोड़ रूपए तय किया गया था जिसका सिर्फ 46482 करोड़ रूपए ही खर्च किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति योजना, ओबीसी और ईबीसी स्कोलरशिप अवार्ड स्कीम पर भी जो तय बजट था उससे बहुत कम खर्च किया गया।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कुल मिला कर यह बजट दिखावे मात्र का बजट है जिसके नाम बड़े और दर्शन छोटे हैं। बेहद दुर्भाग्य की बात है कि जिस किसान की आय 2022 तक दोगुनी करने का वायदा किया गया था उसे बजट में पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। वहीं जिन वर्गों के वोट लेकर भाजपा सरकार देश और प्रदेश में सत्ता में आई थी उन सभी वर्गों की बुरी तरह से अनदेखी की गई है।

Related Articles

Back to top button