उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में नई कंपनी करेगी गोल्फ कोर्स का निर्माण

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: -40 करोड़ का बचा हुआ है काम, पहली कंपनी हो चुकी ब्लैक लिस्ट, NIT को मिली मंजूरी

अजीत कुमार
 उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-151ए में नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का निर्माण कर रही कंपनी को दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। साथ ही उसकी जमा की गई धरोहर राशि को भी जमा कर लिया गया है। अब बचे 40 करोड़ के काम के लिए प्राधिकरण टेंडर जारी करने जा रहा है। इसका अप्रूवल प्राधिकरण के सीईओ ने दिया है। कंपनी का चयन होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने बताया कि इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के निर्माण के लिए 1 जुलाई 2021 को कंपनी कश्यपि इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट किया गया। जिसका काम 30 जून 2022 तक पूरा होना था। कार्यस्थल पर कई बाधाओं के कारण समय-समय पर सक्षम स्तर से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए टाइम एक्सटेंशन दिया गया। साथ ही 30 जून 2025 तक काम पूरा करने की नई डेड लाइन तय की गई।

इस डेट को भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। यही नहीं इस बीच 18 नवंबर 2024 और 24 जून 2025 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। आपके द्वारा दिया गया उत्तर संतोषजनक नहीं मिला। ऐसे में एग्रीमेंट की शर्तों का उल्ल्घंन करने के एवज में जमा की गई धरोहर राशि को जमा किया गया और दो साल के लिए कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया।

80 करोड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स
बता दे परियोजना जुलाई 2021 में शुरू की गई। इसका 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 40 करोड़ का काम अभी बचा है। जिसे पूरा करने के लिए नई कंपनी को काम अवॉर्ड किया जाएगा। सिविल कार्य में करीब 80 करोड़, इंटीरियर से लेकर हॉर्टिकल्चर का काम होना है। योजना का कुल एरिया करीब 113.87 एकड़ है।

113 एकड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स

94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया
6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया
7.910 एकड़ में ड्राइविंग रेंज एरिया
4.702 एकड़ में एनटी लाइन एरिया
9.289 एकड़ में हेलीपोर्ट
4.614 एकड़ में हेलीपोर्ट एप्रोच रोड एरिया बनाया जा रहा है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button