उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में एक करोड़ की धोखाधड़ी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -फ्लैट बेचने के नाम पर फंसाया, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर 56 में रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपितों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
नोएडा सेक्टर 56 के रहने वाले मयूर गर्ग ने 2011 में गाजियाबाद के सत्यनारायण से नोएडा सेक्टर 135 में एक डुप्लेक्स फ्लैट का करीब एक करोड़ रुपए में सौदा किया था। यह फ्लैट सत्यनारायण को प्राधिकरण से आवंटित हुआ था। उन्होंने अप्रैल व मई 2011 में 25 और पांच लाख रुपए चेक से दिए थे, जबकि शेष रकम सत्यनारायण को देने के अलावा प्राधिकरण में भी बकाया राशि के रूप में जमा कराई थी। उन्होंने फ्लैट का मालिकाना हक खुद के नाम पर कराने के लिए सत्यनारायण से संपर्क किया, लेकिन आरोपित टरकाने लगा। कुछ दिनों बाद आरोपित ने अतिरिक्त रकम की मांग की। इसको लेकर पीड़ित ने विरोध जताया तो आरोपित ने धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सत्यनारायण समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।