उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसान दिवस पर कृषि समस्याओं के समाधान और तकनीकी नवाचारों की चर्चा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसान दिवस पर कृषि समस्याओं के समाधान और तकनीकी नवाचारों की चर्चा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।जनपद गौतमबुद्व नगर के कृषकों की कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन आज विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के दौरान कृषि तकनीकी नवाचारों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं किसानों द्वारा बताए गए विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की बात जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कही।
जनपद के प्रगतिशील कृषकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपनी समस्याओं को साझा किया। जिनका अधिकांश निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा कर दिया गया। वहीं 5 कृषकों की शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री विषय पर कृषकों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूकता का संदेश दिया। पशुचिकित्सा विभाग द्वारा स्वदेशी गाय पालन, कृत्रिम गर्भाधान, भेड़-बकरी एवं अन्य पालन योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही टीकाकरण एवं पशु एंबुलेंस सेवाओं से संबंधित विवरण साझा किए गए।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कृषि तकनीकी नवाचारों एवं सरसों की उन्नत खेती के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं सहकारिता विभाग ने महासदस्यता अभियान की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कृषकों से मात्र 226 रुपए में सदस्यता ग्रहण कर डीएपी, यूरिया जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
किसान दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सिंचाई, ऊर्जा तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों सहित जनपद की कृषक बंधु उपस्थित रहे।