राज्यउत्तर प्रदेश
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया, घटना में इस्तेमाल वाहन भी बरामद
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया, घटना में इस्तेमाल वाहन भी बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्धनगर के जारचा थाना पुलिस ने ग्राम छौलस में हुई हत्या के मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। आरोपी नवाब को छायसा मार्ग से गिरफ्तार किया गया, और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। मामला 9 जनवरी 2025 का है, जब ग्राम छौलस निवासी अंकित की हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। तहरीर के अनुसार, आरोपी ने अंकित के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी नवाब, पुत्र यामीन, निवासी ग्राम छौलस को गिरफ्तार किया। अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।