Noida Rave Party: नोएडा में स्टूडेंट्स की रेव पार्टी पर रेड, नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों सहित 35 स्टूडेंट को पकड़ा

नोएडा में स्टूडेंट्स की रेव पार्टी पर रेड, नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों सहित 35 स्टूडेंट को पकड़ा
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर हाई प्रोफाइल रेव पार्टी की मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 94 स्थित हाईराइज सुपरनोवा बिल्डिंग में ये रेव पार्टी चल रही थी, जहां पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों को लड़के-लड़कियों को ड्रग और शराब पार्टी करते हुए पकड़ा है. ये छात्र अलग-अलग नामी कॉलेज और यूनिर्सिटी के बताए जा रहे हैं. सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है. खबर के मुताबिक नोएडा सेक्टर 94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में ये पार्टी 19वें फ़्लोर पर एक फ्लैट में चल रही थी. पार्टी के दौरान किसी शराब के नशे में ऊपर से शराब की बोतल नीचे फेंक दी थी, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पुलिस भी हैरान रह गई. सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डिंग के एक-एक फ्लैट की तलाशी की. इसके बाद पुलिस जब 19वें फ्लोर पर पहुंची तो वहां एक फ्लैट में दर्जनों नौजवान लड़के-लड़किया रेव पार्टी करते मिले. ये सभी अलग-अलग नामी संस्थानों के छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो सब नशे में धुत मिले.