उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सोसायटी के फ्लैट से लाखों के जेवरात व नकदी चुराने वाली घरेलू मेड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सोसायटी के फ्लैट से लाखों के जेवरात व नकदी चुराने वाली घरेलू मेड गिरफ्तार

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक सोसायटी के फ्लैट में काम करने वाली एक घरेलू मेड लाखों रुपए के जेवरात आर नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने महिला अभियुक्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर-77 के सिविटेक संप्रति सोसाइटी निवासी कमला उपाध्याय के घर पर एक महिला बतौर घरेलू मेड काम करती थी। बीते 12 मार्च 2025 को घरेलू मेड ने कमला के घर से लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी समेट कर फरार हो गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नावेद पुत्र मुर्तजा तथा सपना पुत्री फागू मुंडा को ग्रीन बेल्ट सेक्टर-115 के पास से गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि दोनों के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातू की एक चेन, टूटी हुई अंगूठी पीली धातु और साथ में पीली धातु का एक फूल पत्ती नूमा, दो ईयर रिंग्स पीली धातु, एक चूड़ी पीली धातू, एक कंगन पीली धातु, कानों के टॉप्स पीली धातु, एक गले का हार पीली धातु सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों एक साथ रहते है। अभियुक्ता सपना ने बताया कि वह सिविटेक संप्रति सेक्टर-77 नोएडा में मेड की नौकरी करती थी, जिसके चलते मालकिन को मुझपर पूर्ण विश्वास था और मालकिन ऑफिस भी चली जाती थी तो पूरे घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर छोड़ जाती थी।

12 मार्च को उड़ाया माल
12 मार्च 25 को मालकिन जब ऑफिस गई तो मैं घर की सफाई कर रही थी तब मैने देखा कि अलमारी की चाबियां बेड पर पडी है तो मैने चाबियां उठाकर अलमारियों में लगाकर देखा तो उन चाबियो में से एक चाबी से अलमारी खुल गयी, मैने सामान चेक किया तो देखा कि उसमे सोने के बहुत सारे गहने और कुछ पैसे रखे हुए है मेरे मन में लालच आ गया और मैं वे पैसे उठाकर अपने घर सोरखा आ गई। जहां पर नावेद को सोने के बारे में बताया और पैसे दिए फिर मैंने और नावेद ने योजना बनाई कि सारे गहने लेकर यहां से भाग जाते है। नावेद के कहने पर उसी दिन मैं वापस सोसायटी में गई जहां मैने जल्दी-जल्दी में सारे गहने एक बैग में भर लिए, जल्दबाजी में कुछ गहने वही गिर गए।

बेचने की फिराक में थे
घर आकर हमने उन गहनों को एक गुलाबी डब्बे में डालकर रात के समय ग्रीन बेल्ट सेक्टर-115 में मिट्टी में दबा दिया था और अपने गांव फतेहपुर चले गए थे। अब लगभग 1 महीना बाद वापस आए थे तो सोचा कि थोड़े-थोड़े गहने सस्ते दामों में राहगीरों को बेच देंगे या गिरवी रखके पैसे लेकर फिर से कुछ दिनों के लिए यहां से चले जाएंगे। जो रुपए हमने चुराये थे वो गांव आने-जाने व रोजमर्रा के खर्चों में खर्च हो गए है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमला उपाध्याय ने सपना का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर घरेलू सहायिका तक पहुंचने में सफल रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button