उत्तर प्रदेश, नोएडा: मेट्रो से सफर कर रहे बीटेक के छात्र से मिले पांच कारतूस
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मेट्रो से सफर कर रहे बीटेक के छात्र से मिले पांच कारतूस

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर एक बार फिर यात्री के पास से कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद निवासी बीटेक के छात्र के बैग से 19 जुलाई को पांच कारतूस मिले। पकड़े जाने पर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई की शाम इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर राम किशोर सिंह ने सूचना दी कि युवक के बैग से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान गाजियाबाद के विजय नगर निवासी यश के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक युवक के पास से पांच कारतूस बरामद हुए। सभी कारतूस की पेंदी पर 8एमएमकेएफ लिखा था। पांचों कारतूस की पेंदी पर चोट के निशान बने थे। देखने से कारतूस काफी पुराने थे। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक का छात्र है। उसे यह कारतूस कुछ दिन पहले गाजियाबाद के एक पार्क में पॉलीथिन में रखे मिले थे, उसने इन्हें बैग में रख लिया था। वह सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मेट्रो में बैग लेकर जाने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया, लेकिन यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध कारतूस रखने के पीछे युवक की कोई और मंशा तो नहीं। बता दें कि 16 जुलाई को दिल्ली निवासी एक महिला के बैग से नौ एमएम का कारतूस इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बरामद हुआ था। हालांकि, महिला का कहना था कि उसे कारतूस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ