उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: मायके में हुई तेरहवीं, ससुराल की तेरहवीं में नहीं शामिल हुए थे मायकेवाले

उत्तर प्रदेश, नोएडा: मायके में हुई तेरहवीं, ससुराल की तेरहवीं में नहीं शामिल हुए थे मायकेवाले

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की मर्डर केस में पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के जेल जाने के बाद चचेरे रिश्तेदारों और मायके पक्ष के लोगों के बीच जंग से छिड़ गई है। निक्की की तेरहवीं दो बार मनाई गई है। सोमवार को ससुराल पक्ष के देवेंद्र के घर पर तेरहवीं हुई।

मंगलवार को निक्की के मायके में तेरहवीं हुई। ऐसे में दोनों परिवारों के बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है।निक्की के ससुराल यानी सिरसा गांव स्थित विपिन के मकान पर ताला लगा हुआ है। इसी मकान के अंदर निक्की की जलकर मौत हुई थी। मकान को जांच के बाद पुलिस ने सील कर दिया है। ऐसे में मकान के अंदर कोई भी आ जा नहीं सकता है।

मंगलवार को मायके में हुई तेरहवीं की शुरूआत गायत्री मंच के साथ हुई। विधि विधान से तेरहवीं का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग पहुंचे और आत्मा की शांति की पूजा की। कई स्थानीय नेता भी तेरहवीं में पहुंचे। हालांकि ससुराल पक्ष का कोई भी तेरहवीं में नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को ससुराल में आयोजित हुई तेरहवीं में मायके पक्ष का कोई नहीं पहुंचा था।

क्या है निक्की मर्डर केस?
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को आग से जलकर निक्की की मौत हो गई थी। निक्की की हत्या का आरोप उसके पति विपिन भाटी पर लगा था। मामले में निक्की के परिजन ने ससुराल पक्ष के पति विपिन, जेठ रोहित, ससुर व सास पर 35 लाख का दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज कराया था। चारों आरोपी वर्तमान में जेल में बंद है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button