Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था पर कसा शिकंजा, दो फर्मों पर तीन लाख का जुर्माना

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था पर कसा शिकंजा, दो फर्मों पर तीन लाख का जुर्माना
मुख्य मार्गों पर गंदगी मिलने से अधिकारियों में नाराजगी
नोएडा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई है। शनिवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा और वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों ओर गंदगी और धूल की परतें मिलीं। डिवाइडर के किनारों पर भी भारी मात्रा में मिट्टी जमा पाई गई। इससे स्पष्ट हुआ कि वहां लंबे समय से सफाई मशीनें नहीं चलाई गई थीं, जिससे अधिकारियों ने नाराजगी जताई।
एंटोनी वेस्ट कंपनी पर दो लाख का जुर्माना
निरीक्षण में लापरवाही के चलते संबंधित फर्म मैसर्स एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि जुर्माने की राशि कंपनी के आगामी बिल से काट ली जाएगी। साथ ही, दोबारा ऐसी लापरवाही मिलने पर और कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
बिसरख गांव में कूड़े के ढेर, दूसरी कंपनी पर कार्रवाई
महाप्रबंधक आर.के. भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव में भी जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले। यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित पाई गई। इस कारण मैसर्स आर.आर. फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो अनुबंध रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्राधिकरण सख्त
महाप्रबंधक ने कहा कि वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है और सफाई में लापरवाही से हालात और गंभीर हो रहे हैं। इसलिए शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई अनिवार्य है। प्राधिकरण की टीमें अब रोजाना निरीक्षण करेंगी और जहां भी गंदगी या लापरवाही मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।





