ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ 5वें दिन किसानों का धरना जारी
ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ 5वें दिन किसानों का धरना जारी

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। अस्तौली में 4 दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं। शनिवार को पांचवें दिन भी किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों को कहना है कि उनकी मुआवजा समेत कई मांगे प्राधिकरण ने पूरी नहीं की है। जिसके चलते वह प्राधिकरण के काम को नहीं चलने देंगे।
किसानों का कहना है कि कई दिन धरने पर बैठे होने के बाद भी कोई अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं आया है। जिसके चलते किसानों में रोष है। उनका कहना है कि यदि तीन दिन में समाधान नहीं होता है तो वह खेरली नहर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि मंगलवार से वह धरने पर बैठे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनसे वार्ता करने की सुध नहीं ली है। जिसके चलते किसान काफी नाराज है। शनिवार को किसानों की अन्य दिन के मुकाबले धरने पर संख्या बढ़ी है। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने उनकी जमीन को खरीद कर अन्य प्राधिकरण को ऊंचे रेट में दिया है, लेकिन उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है। जिसके चलते वह वहां पर काम को बंद करके अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
जमीन को सस्ते रेट में लिया
किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने उनके साथ काफी धोखा किया है। उनकी जमीन को सस्ते रेट में लेकर महंगे में बेचा है। साथ ही उनकी जो मुआवजे से संबंधित मांगे थी। उनको भी कई वर्षों से पूरा नहीं किया है। जिसके चलते किसानों में प्राधिकरण के प्रति भारी रोष है। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है। किसान धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। शनिवार को किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। इस मौके पर जयपाल भाटी, सूरज भाटी, किरण पाल, सुरेंद्र भाटी, तूरमल भाटी, आजाद और सुमित समेत कई किसान मौजूद रहे।