उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा के 20 लाख लोगों के लिए गुड न्यूज, 5 साल बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा के 20 लाख लोगों के लिए गुड न्यूज, 5 साल बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शहर की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। अथॉरिटी ने इसकी शुरूआत रूपवास बाइपास से की है। इसके अलावा सूरजपुर घंटाघर चौक से कुलेसरा तक की सड़क को भी दुरुस्त किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा। इन मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव रहता है।
दादरी- सूरजपुर- छलेरा (डीएससी) मार्ग पर दादरी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास से जीटी रोड को जोड़ने वाले रूपवास बाइपास सड़क की मरम्मत का काम लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गया है। अब तक एक किलोमीटर में मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। दरअसल दादरी रेलवे ओवरब्रिज (तिलपता कंटेनर डिपो के पास) से जीटी रोड को जोड़ने वाले रूपवास बाइपास की सड़क पांच सालों सालों से खस्ताहाल पड़ी थी। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी के इस कदम से ग्रेटर नोएडा के करीब 20 लाख लोगों को राहत मिलेगी।
सड़कों पर हो गए थे गहरे गड्ढे
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई इस सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे होने की वजह से इधर से होकर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बीच में रूपवास गांव के समीप गोलचक्कर के पास की सड़क पूरी तरह टूटी पड़ी है। उससे आगे जीटी रोड के पास भी गहरे गड्ढे हो गए हैं। डिवाइडर और फुटपाथ कई जगह से टूट चुके हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा उठाया है।
सड़क की मरम्मत पर खर्च हो रहे 6 करोड़
अथॉरिटी के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि सीईओ के निर्देश पर सड़क को दुरुस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी इस सड़क की मरम्मत पर 6 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तिलपता के पास कंटेनर डिपो से गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत तमाम शहरों में लोग इसी बाइपास से होकर जीटी रोड पर पहुंचते हैं, जिसके चलते यहां वाहनों का अधिक दबाव रहता है।
रात-दिन चल रहा है काम
महाप्रबंधक का कहना है कि प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित उन सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी,जिन पर गड्ढे हो गए हैं। सूरजपुर घंटाघर चौक से कुलेसरा तक की सड़क को भी दुरुस्त किया जा रहा है। रात-दिन काम किया जा रहा है। जल्द से जल्द काम को पूरा कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि सड़क की मरम्मत होने के बाद इस रूट पर भी वाहन फर्राटा भर सकेंगे।