उत्तर प्रदेश, नोएडा: डिंपल मामले पर राजभर बोले- अखिलेश पति धर्म निभाएं
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सपा बोली- बद्तमीज मौलाना जहां दिखेगा वहीं पिटेगा, साजिद रशीदी पर FIR

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सपा सांसद डिंपल यादव के मामले में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, जब किसी की शादी होती है तो सात वचन निभाने का वादा दिलाया जाता है। जब पत्नी पर आफत आती है तो पति का धर्म होता है कि वह उसके साथ खड़ा हो। लेकिन अखिलेश पति का धर्म न निभाकर पत्नी के साथ अन्याय कर रहे हैं। वे वोट धर्म निभाकर मौलाना के साथ खड़े हैं।
राजभर ने कहा, पूरी NDA सरकार मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ है। एनडीए सरकार नारी का सम्मान करती है। बाबा साहेब ने भी संविधान में नारी सम्मान की व्यवस्था दी है। यदि साजिद रशीदी बड़े मौलाना हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि मस्जिद में किस तरह महिला को आना चाहिए। उन्हें ऐसा कमेंट नहीं करना चाहिए था।
हालांकि मंत्री ने मौलाना रशीदी की पिटाई को भी गलत बताया। कहा, प्रदेश और देश में कानून का राज है। किसी को कानून अपने हाथ नहीं लेना चाहिए।
दरअसल, डिंपल पर कमेंट करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर मंगलवार को हमला हुआ था। वे नोएडा के एक चैनल के लाइव डिबेट में पहुंचे थे। जहां सपा नेता कुलदीप भाटी ने कई थप्पड़ जड़ दिए। मौलाना साजिद ने थाना सेक्टर-126 में तीन अज्ञात पर FIR दर्ज कराई है। वहीं, चैनल ने मौलाना साजिद रशीदी, श्याम सिंह, मोहित नागर, कुलदीप भाटी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा- ‘मैं हिंसा का बिल्कुल भी समर्थक नहीं हूं। लेकिन, असभ्य, जंगली और बेहूदे मौलाना का पिटना मुझे कतई खराब नहीं लगा। ये जहां भी दिखेगा, वहीं पिटेगा।’
पढ़िए मौलाना की तहरीर
मौलाना साजिद राशीदी ने थाने में तहरीर दी। बताया- मैं माता सुंदरी रोड स्थित एक न्यूज चैनल के ऑफिस में 3 बजकर 10 मिनट पर डिबेट में आया था।
डिबेट खत्म होने के बाद मेरे पास तीन अज्ञात लोग आए। जिनको मैं नहीं जानता। गाली देने लगे, उनमें से दो लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। मुझे पीटने लगे। मेरा निवेदन है कि मेरी रिपोर्ट लिखकर आरोपियों पर कार्रवाई करें।