उत्तर प्रदेश, नोएडा: दस लाख लोगों की होगी निशुल्क कैंसर जांच
उत्तर प्रदेश, नोएडा: दस लाख लोगों की होगी निशुल्क कैंसर जांच
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) और संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन की संयुक्त पहल से इस साल दस लाख लोगों को निशुल्क कैंसर जांच का लाभ मिलेगा। यह अभियान नोएडा की एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में कार्यरत महिला और पुरुषों के लिए आयोजित किया जा रहा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर जांच के महत्व को समझाने के लिए यह मेगा हेल्थ चैकअप कैंप और कैंसर स्क्रीनिंग अभियान इस माह से शुरू किया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं में मुंह, ब्रेस्ट और सवाईकल कैंसर के साथ-साथ पुरुषों में मुंह और प्रोस्टेट कैंसर की निशुल्क जांच की जाएगी। कैंसर की जांच विशेषज्ञ चार चिकित्सकों की एक टीम द्वारा की जाएगी, जो लोगों को जागरूक भी करेंगे कि वे स्वयं कैसे कैंसर की जांच कर सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को कैंसर से संबंधित शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूक करना और उन्हें खुद की जांच के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान नोएडा की एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में कार्यरत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण नियमित जांच नहीं करा पाते। अभियान के बारे में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल ने बताया कि इस माह से शुरू होकर एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के पूरे क्षेत्र में कैप लगाए जाने तक जारी रहेगा। यह योजना उद्योग के हर कर्मचारी तक पहुंचने की है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस महत्वपूर्ण जांच से वंचित न रहे। अभियान का उद्देश्य कम से कम नोएडा और ग्रेटर नोएडा 10 लाख लोगों की जांच करना है, जिससे समय में लक्षण पाए जाने पर उनका कैंसर का निशुल्क इलाज भी कराया जा सके।
जागरूकता भी फैलाएंगे विशेषज्ञ
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कैंसर की जांच के साथ-साथ इस विषय पर जागरूकता भी फैलाएगी। वे यह बताएंगे कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों का पता कैसे लगाएं और समय रहते जांच कराकर सही उपचार शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही महिलाएं और पुरुषों को खुद से की जाने वाली जांचों की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपनी सेहत का ध्यान रखने में सक्षम हो सकें।
समय पर जांच और बेहतर इलाज है उद्देश्य
संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन के डा बीके सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना और समय रहते इलाज कराना है। यह अभियान विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है जो अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण हेल्थ चेकअप पर ध्यान नहीं दे पाते। इस अभियान के माध्यम से उन्हें न केवल जांच का अवसर मिलेगा, बल्कि कैंसर जैसी बीमारी के प्रति सतर्कता भी पैदा होगी।