अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में ऑनलाइन मिलेगा ओपीडी टोकन
-16 दवा काउंटरों से मरीजों को दवा लेने में होगी आसानी बचेगा वक्त

नई दिल्ली, 23 जून : आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के लिए सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) आने मरीजों की सुविधा के लिए ‘रूझ ऐप’ लांच किया गया है। इस ऑनलाइन ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श के लिए टोकन स्वयं जनरेट कर सकेगा और ओपीडी कार्ड आसानी से बनवा सकेगा। इस प्रक्रिया से लोगों को लंबी कतारों से मुक्ति मिलने के साथ समय बचाने में भी मदद मिलेगी।
एआईआईए निदेशक डॉ तनूजा नेसारी ने कहा अस्पताल में रोजाना दो से ढाई हजार लोग इलाज के लिए ओपीडी में आते हैं। जिन्हें अक्सर ओपीडी कार्ड बनवाने में ही काफी वक्त लग जाता है। इन लोगों की सुविधा के लिए रूझ ऐप विकसित किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्ति को टोकन संख्या प्राप्त होगी जिसकी मदद से वह अपना ओपीडी कार्ड आसानी से बनवा सकेगा।
गर्भवती महिलाओं – बुजुर्गों के लिए अलग दवा काउंटर
डॉ नेसारी ने कहा, हमने अस्पताल में दवा वितरण करने वाले काउंटरों की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 16 कर दी है जिससे मरीजों को दवा जल्दी मिल सकेगी और उनके समय की बचत भी हो सकेगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पूर्व सैनिकों के लिए एक -एक काउंटर अलग से आरक्षित किया गया है। इतना ही नहीं बुजुर्ग और अन्य मरीजों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है जहां लोगों को अस्थि रोग, दंत रोग, डायबिटीज, नाक -कान -गला विभाग समेत तमाम 42 ओपीडी और अन्य जानकारी मुहैया कराई जाएगी।