उत्तर प्रदेश, नोएडा: बोनी कपूर 27 फरवरी को लेंगे नोएडा फिल्म सिटी की जमीन पर कब्जा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बोनी कपूर 27 फरवरी को लेंगे नोएडा फिल्म सिटी की जमीन पर कब्जा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। इंटरनेशनल फिल्म सिटी की 230 एकड़ जमीन का 27 फरवरी को बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को भौतिक कब्जा दिया जाएगा। कंपनी के चेयरमैन एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूर भौतिक कब्जा लेने के लिए परिवार के साथ पहुंचेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अगले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म सिटी का शिलान्यास कर सकते हैं। यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने परियोजना विभाग को फिल्म सिटी की जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के विकास के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. ने 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की बोली लगाकर निविदा हासिल की थी। फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ में प्रस्तावित है।तीन साल में फिल्म सिटी में शूटिंग व अन्य कार्य शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने फिल्म सिटी का भूउपयोग प्लान स्वीकृति के लिए यमुना प्राधिकरण को दिया था। जनवरी में यमुना प्राधिकरण ने इसे स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही आंतरिक विकास के लिए मानचित्र तैयार करने के निर्देश दिए थे। कंपनी ने फिल्म सिटी के आंतरिक ढांचागत विकास का खाका तैयार कर लिया है। जमीन पर भौतिक कब्जा लेने के साथ मानचित्र स्वीकृति के लिए भी कंपनी आवेदन करेगी। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को फिल्म सिटी की आवंटित जमीन पर विकासकर्ता कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा।वहीं, इसपर जमीन की तार फेंसिंग कराने के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं। यदि किसानों ने जमीन पर फसल की बोआई कर रखी है, तो उन्हें मुआवजा देकर जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा। मानचित्र स्वीकृत होने के बाद फिल्म सिटी का अगले माह से निर्माण शुरू हो सकता है। इसके बाद ही इसके निर्माण में तेजी आ सकती है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई