उत्तर प्रदेश : मथुरा के डीएम का भिखारी के साथ वायरल वीडियो, बोले- “मांगना है तो भगवान से मांगो”

Mathura News (सौरभ) : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, डीएम वृंदावन के केशी घाट पर एक भिखारी के साथ जमीन पर बैठकर बात करते दिख रहे हैं।
डीएम ने भिखारी से की बातचीत
वीडियो में डीएम भिखारी से उसका परिचय पूछते हैं और उसे भीख मांगने से रोकने की अपील करते हैं। डीएम कहते हैं, “बाबा, भीख मांगना अच्छी बात नहीं है। अगर कुछ मांगना है तो भगवान से मांगिए। वृंदावन में बहुत कुछ ऐसा है, जिससे आप काम करके जीवन यापन कर सकते हैं।”
लोग कर रहे हैं तारीफ
डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी सादगी और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं। यह घटना दिखाती है कि कैसे एक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को मानवीय दृष्टिकोण से भी निभा सकता है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
गौरतलब है कि डीएम चंद्र प्रकाश सिंह यमुना नदी के उफान को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने वृंदावन पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने भिखारी से बातचीत की और उसे भीख मांगने से रोकने की अपील की ¹ ²।