भारत

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने कांवड़ियों के लिए खोला सेवा शिविर, थाना प्रभारी विजय गुप्ता कर रहे अगुवाई

Hapur News : सावन की कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं। इस बीच पुलिस सेवा भाव में जुट गई है। थाना देहात पुलिस द्वारा मेरठ रोड स्थित साइलो चौकी पर विशेष सेवा शिविर लगाया गया है, जहां हजारों कांवड़ियों को भोजन और आराम की सुविधाएं दी जा रही हैं।

पुलिस की आत्मीयता

सेवा शिविर की अगुवाई थाना प्रभारी विजय गुप्ता कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में पुलिसकर्मी खीर, पूड़ी, पनीर की सब्जी और चावल का प्रसाद स्वयं बनाकर श्रद्धालुओं को खिला रहे हैं। इस सेवा में पुलिस की आत्मीयता झलकती है। खुद के हाथों से प्रसाद बनाना और परोसना, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत उदाहरण है।

व्यवस्थित व्यवस्था

भोजन ही नहीं, विश्राम और ट्रैफिक की भी व्यवस्था पुलिस ने शिविर में रुकने और थकावट मिटाने की पूरी व्यवस्था की है। वहीं कांवड़ यात्रा से प्रभावित होने वाले ट्रैफिक को भी व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी भी राहगीर या भक्त को परेशानी न हो। गर्मी और थकावट को देखते हुए ठंडे जल और छायायुक्त स्थानों की व्यवस्था की गई है।

आस्था की सेवा

कोतवाली प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा- “शिवभक्तों की सेवा करना केवल हमारी ड्यूटी नहीं, बल्कि आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।” शिविर शिवरात्रि तक संचालित रहेगा और रोज़ाना सैकड़ों कांवड़िए यहां रुककर भोजन और सेवा का लाभ ले रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सराहना

कांवड़ यात्रा में हापुड़ पुलिस की इस मानवीय पहल को श्रद्धालु दिल से सराह रहे हैं। स्थानीय नागरिक भी इस सेवा भाव को देखकर गौरवान्वित हैं। यह पहल न केवल यात्रा को सहज बना रही है बल्कि सामाजिक सौहार्द और मानवता का संदेश भी दे रही है।

Related Articles

Back to top button