उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन, रोमा अग्रवाल ने सभी को पीछे छोड़ खिताब अपने नाम किया

Hapur News : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला टीम ने दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज की सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक हरियाली तीज के गीत गाए और आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए।
महिला टीम की भूमिका
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला टीम की जिला अध्यक्ष रेखा जैन और महामंत्री नीलम गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए भी प्रयासरत हैं।
तीज क्वीन प्रतियोगिता
महोत्सव के दौरान महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के गेम शो और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। “तीज क्वीन” प्रतियोगिता में रोमा अग्रवाल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। उनकी पारंपरिक वेशभूषा और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को प्रभावित किया।
सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण
कार्यक्रम में मोनिका गोयल, प्रगति जैन, कंचन अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, महिमा गोयल सहित अनेक महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम का वातावरण उल्लासपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहा। इस आयोजन ने सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।