उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार बड़े विमान भरेंगे उड़ान, 1 मार्च को गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार बड़े विमान भरेंगे उड़ान, 1 मार्च को गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की उड़ान शुरू हो रही है। पहली बार इस एयरपोर्ट से बड़ा विमान उड़ान भरेगा, जिसके लिए एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट प्राधिकरण तैयारी में जुटा है। गोवा के लिए 80 फीसदी और बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 55-60 फीसदी टिकट बुक हो चुके हैं।
हिंडन एयरपोर्ट से इस समय लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए उड़ान सेवा है। एक मार्च से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता की उड़ान शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस इसे शुरू कर रही है। यह उड़ान रोजाना हिंडन से तीनों शहरों के लिए और वापसी में हिंडन के लिए मिलेगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी। गोवा की लगभग 80 फीसदी सीट बुक हुई हैं, जबकि बेंगलुरु और कोलकाता की भी 60 फीसदी तक टिकट बुक हो चुके हैं।
गोवा के लिए सांसद ने सीट बुक कराई
अब तक गोवा के लिए सर्वाधिक बुकिंग हुई है,क्योंकि 50-60 सीट सांसद अतुल गर्ग ने बुक कराई है। वह विधायकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोवा जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ेगी
पहली बार व्यावसायिक विमान के उड़ान भरने के कारण हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि उड़ान की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं।
तीनों शहरों के लिए विमानों का शेड्यूल
– गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा। वापसी में गोवा से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा।
– बेंगलुरु से दोपहर 12:40 पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से यात्रा शाम पौने चार बजे शुरू होगी और शाम 6:35 बजे विमान बेंगलुरु पहुंचेगा।
– कोलकाता से सुबह 7:10 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से शाम 5:20 बजे यात्रा शुरू होगी और कोलकाता में शाम 7:40 बजे विमान उतरेगा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई