उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: संपत्ति स्वामियों के लिए अच्छी खबर, व्हाट्सएप पर मिलेगा बिल, उसी से कर सकेंगे भुगतान
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: संपत्ति स्वामियों के लिए अच्छी खबर, व्हाट्सएप पर मिलेगा बिल, उसी से कर सकेंगे भुगतान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद के संपत्ति स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद नगर निगम फरवरी के पहले सप्ताह से हाउस टैक्स के बिल व्हाट्सएप के जरिए भवन स्वामियों को भेजेगा। इसके बाद संपत्ति स्वामियों को हाउस टैक्स के बारे में पता करने की टेंशन नहीं रहेगी। नई व्यवस्था से न केवल करदाताओं को हाउस टैक्स का भुगतान करने में सहुलियत होगी बल्कि नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा, और राजस्व बढेगा तो जन सुविधाएं बढ़ेंगी।
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का कहना है कि व्हाट्स एप पर बिल मिलने के बाद करदाताओं को गाजियाबाद नगर निगम आने की भी जरूरत नहीं होगी, वे घर बैठे ही व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स का बिल प्राप्त कर एक क्लिक से भुगतान भी कर सकेंगे और हाथों हाथ रसीद भी मिलेगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह शहर और नगर निगम हित में है। इस क्रम में व्हाट्स पर बिल भेजकर हाउस टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
व्हाट्स से हुआ नगर निगम का एग्रीमेंट
नगर आयुक्त ने बताया कि व्हाट्सएप पर गाजियाबाद नगर निगम का लोगो तथा ब्लू टिक लगा होगा, इसकी कॉपी नहीं हो सकेगी और करदाताओं को सुरक्षित भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मेटा फेसबुक व्हाट्सएप से एग्रीमेंट हुआ है कि वह निगम का लोगों तथा ब्लू टिक किसी और को कॉपी नहीं करेंगे तथा व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले नोटिस का भुगतान पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा।
ऑनलाइन भुगतान को मिलेगा बढ़ावा
करदाताओं की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से हाउस टैक्स वसूली प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल प्रभारियों तथा संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स वसूली हेतु जन- जन को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि करदाताओं को सुविधा देने और टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। इससे ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
31 मार्च से पहले भुगतान कर ब्याज से बचें
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि कर दाता 31 मार्च से पूर्व अपना बकाया हाउस टैक्स जमा करते हुए 12 प्रतिशत ब्याज से बच सकेंगे। फरवरी माह में व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स बिल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। पेमेंट गेटवे व अन्य कार्यवाही भी आगामी सप्ताह में पूर्ण हो जाएगी, इसके बाद व्हाट्सएप पर बिल भेजने की प्रक्रिया को रफ्तार दी जाएगी। संभवत गाजियाबाद नगर निगम पहला नगर निगम होगा जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से बिल भेज कर हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी।
Read More: Delhi Elections: शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल ने किया नामांकन, भारी बहुमत का दावा