उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबाबाद RRTS स्टेशन पर जन प्रतिनिधियों से मिले प्रधानमंत्री, सबका कुशल क्षेम जाना

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबाबाद RRTS स्टेशन पर जन प्रतिनिधियों से मिले प्रधानमंत्री, सबका कुशल क्षेम जाना

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम व्यस्तताओं के बीच में भी व्यवहार नहीं भूलते। गाजियाबाद के दौरे पर जब भी पीएम आए, अक्सर जन प्रतिनिधियों से एक- एक मुलाकात की। आज भी वही हुआ। पीएम साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले जनप्रतिनिधियों से मिले। स्नेह भरी मुस्कुराहट के साथ सबका कुशल क्षेम जाना और गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ले ली। प्रधानमंत्री कुशल व्यहार के इतने धनी हैं कि इतनी संक्षिप्त वार्ता में सभी को धन्य कर गए। पीएम से मुलाकात के बाद जनप्रतिनिधियों में उत्साह और ऊर्जा का जो संचार हुआ, वह देखने लायक था।
गाजियाबाद की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दर्शन लाभ कर धन्य हो गए। उनका जिले में आगमन पर स्वागत किया, ऐसा मौका बड़ी मुश्किल से मिलता है, हालांकि पीएम जहां भी जाते हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय जरूर देते हैं। उनके दर्शन मात्र से देश और समाज हित में काम करने की जो ऊर्जा मिलती है, उसका कोई जवाब नहीं। पीएम से मुलाकात से मुलाकात के बाद यह बातें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहीं। मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच और एमएलसी दिनेश गोयल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गदगद नजर आए। डा. मंजू शिवाच का कहना था कि मोदी की स्नेह भरी मुलाकात महीनों तक जहन को गदगद करने वाली होती है। मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी भी उस क्षण को याद कर प्रफुल्लित हो उठे। अजीतपाल त्यागी बोले आज का दिन खास हो गया। गाजियाबाद के ल‌िए भी और मेरे लिए भी। ‌दिल्ली से मेरठ को सीधे जोड़ने वाले तोहफे के बहाने कुछ पल के लिए ही सही हमें भी कनेक्ट होने का मौका मिल गया।

सभी जन प्रतिनिधियों से स्नेहपूर्वक मिले पीएम
योगी सरकार के केबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, विधानसभा उप-चुनाव में सदर सीट से विधायक चुने गए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मेयर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद डा. रमेश चंद तोमर और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल प्रधानमंत्री के स्वागत में साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने बारी- बारी सबका कुशल क्षेम जाना और स्नेहपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया।

अधिकारियों से भी मिले
गाजियाबाद के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को भी सूक्ष्म भेंट का अवसर प्रदान किया। इस मौके पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र के साथ जिलाधिकारी गाजियाबाद इन्द्र विक्रम सिंह के अलावा एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से भेंटकर अभिवादन किया। पीएम से मिलने के बाद अधिकारी भी ऊर्जान्वित नजर आए।

Related Articles

Back to top button