भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मालिक की पत्नी ही निकली कार चोरी की मास्टर माइंड

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मालिक की पत्नी ही निकली कार चोरी की मास्टर माइंड

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। नंदग्राम थाना पुलिस ने बड़ा अजीबो गरीब खुलासा किया है। ऐसा खुलासा जिसके बारे में खुद पुलिस को य‌कीन करने में बड़ी मुश्किल आई, लेकिन पुलिस का कहना है कि यही हकीकत तो यकीन भी करना पड़ेगा। पुलिस ने छह दिसंबर को थानाक्षेत्र से चोरी हुई होंडा सिटी कार बरामद करते हुए खुलासा किया है कि कार चोरी की मास्टर माइंड कार स्वामी नितिन त्यागी की पत्नी पवित्रा थी। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी गई कार बरामद कर ली है। मामले में पुलिस को पवित्रा के अलावा दो और युवकों की भी तलाश है।

नंदग्राम थाना पुलिस में बुधवार रात को चेकिंग के दौरान हनुमान मंदिर के पास से चोरी की होंडा सिटी कार DL4CA- Z 5254 बरामद करते हुए आकाश त्यागी पुत्र राजकरन त्यागी और गौरव शर्मा पुत्र बालेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों मुजफ्फरनगर के बडकली के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कार दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले नितिन त्यागी की है, और नितिन की पत्नी पवित्रा के कहने पर ही दो अन्य साथियों पंकज त्यागी पुत्र वेदप्रकाश त्यागी और देवबंद, सहारनपुर निवासी सिद्धार्थ पुत्र कुलदीप के साथ चोरी करके ले गए थे। पंकज त्यागी भी बड़कली, मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है।

6 दिसंबर को पवित्रा ने चोरी कराई थी कार
दरअसल छह दिसंबर को दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहने वाले नितिन त्यागी की होंडा सिटी कार नंदग्राम थानाक्षेत्र से चोरी हो गई थी। चोरी की यह घटना उस समय हुई थी जब वह पत्नी के साथ ही मोरटी में जेएस फार्म में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बुधवार रात को नंदग्राम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हनुमान चौक के पास से उक्त होंडा सिटी कार बरामद कर उसमें दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवकों ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला है। युवकों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि कार को नितिन त्यागी की पत्नी पवित्रा ने ही कार चोरी करवाई थी। पवित्रा ने न केवल फोन करके उन्हें बुलाया था बल्कि कार की चाबी भी खुद ही उपलब्ध कराई थी।

कार चोरी की मास्टर माइंड थी पवित्रा
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पवित्रा कार चोरी कराने की घटना की मास्टर माइंड थी। गौरव शर्मा ने बताया कि पवित्रा की बहन की शादी हमारे गांव में हुई है, इसलिए हमारी उससे मिलना जुलना था। पवित्रा ने कहा कि था कि छह दिसंबर को शादी में मोरटी जाएंगे। जेएस फार्म के शादी है। वहीं से कार चोरी कर लेना। कार बेचने से जो पैसे मिलेंगे, उन्हें हम आधे- आधे कर लेंगे और मेरे पति कार चोरी होने के बाद क्लेम कर इंश्योरेंश कंपनी से पैसा ले लेंगे। योजना के मुताबिक गौरव, आकाश, पंकज और सिद्धार्थ फार्म हाउस पर पहुंचे थे।

पवित्रा ने खुद दी थी कार की चाबी
गौरव ने बताया कि फार्म हाउस के बाहर पहुंचकर हमने पवित्रा को फोन किया। उसके बाद वह बाहर आई और हमें चाबी देकर कहा कि एक- दो दिन में डुप्लीकेट चाबी बनवाकर ऑरिजनल चाबी मुझे लौटा देना, ताकि उसे में घर में उसी स्थान पर रख दूं और मेरे पति को कुछ पता न चल सके। गौरव ने बताया कि उस दिन पवित्रा अपने घर से गाडी की दूसरी चाबी भी साथ लेकर आई थी। गौरव ने बताया चारों रात में गाडी लेकर मुजफ्फरनगर चले गए थे, उन्होंने रात में नंबर प्लेट हटा दी थी ताकि सीसीसीटी में कैद हो सके।

सिद्धार्थ ने सहारनपुर में बनवाई डुप्लीकेट चाबी
गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात में हम मुजफ्फर में रुके और उसके अगले दिन सहारनपुर चले गए, जहां सिद्धार्थ ने कार की डुप्लीकेट चाबी बनवा दी। बाद में चाबी पवित्रा के पास पहुंचा दी गई और पवित्रा ने चाबी उसी स्थान पर रखी जहां से ली थी। इस पूरे षड़यंत्र की नितिन त्यागी को भनक भी नहीं लगी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया है जो घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया था।

Read More: Noida: नोएडा पहुंचे सचिन पायलट, अमित शाह से माफी की मांग, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button